Site icon Asian News Service

सपा ने चार और ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की जारी किया सूची

Spread the love


जौनपुर,12 जूून (ए) । समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दावा किया कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है।
उन्होंने कहा कि जिले के 21 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी के भावी उम्मीदवारों को भारी सफलता मिलेगी।
वह शनिवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने दावा किया कि जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी सपा का परचम लहराएगा।
आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जनता एकजुट होकर सपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करेंगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव द्वारा निम्न ब्लाकों की प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा की गई है।
जिसमें मछली शहर ब्लॉक से गोपेश यादव, करंजकला ब्लॉक से श्रीमती गीता यादव, मड़ियाहूं ब्लॉक से श्रीमती ज्योति यादव और खुटहन ब्लॉक से श्रीमती सरजु देवी यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले 12 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

Exit mobile version