प्रतापगढ़,02 जून (ए)। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सादे कपड़े में एक व्यक्ति आर्केस्ट्रा के मंच पर बालाओं संग डांस कर रहा है, जिसे जनपद प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर का उप निरीक्षक बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी लालगंज को जांच हेतु निर्देशित किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति जनपद प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर में नियुक्त उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव हैं, जो बिना किसी अनुमति के जनपद गाजीपुर में जाकर एक तिलक समारोह में इस तरह का कृत्य किये हैं।
जांच में उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव दोषी पाये गये। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है व इनके विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न है।
