Site icon Asian News Service

इंदिरा नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, तीन लापता

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 17 दिसंबर (ए)। यूपी में लखनऊ के पास नगराम इलाके में शुक्रवार की देर शाम बेकाबू एसयूवी कार इंदिरा नहर आकर गिर गई जिसके चलते चार लोगों की मौत की खबर है। कार में करीब नौ लोग सवार थे। हादसे की खबर पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में चार की मौत हो गई, दो लोगों को जीवित निकाल लिया गया है। बाकी तीन लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार
लखनऊ के नगराम के भौरा कला के पास शुक्रवार की देर शाम को अचानक एक अनियंत्रित एसयूवी कार आई और इंदिरा नहर में जा गिरी। कार की स्पीड़ इतनी तेज थी कि पानी में गिरते तेज आवाज आई। आवाज की खबर आसपास के ग्रामीणों ने सुनी तो वह मौके पर दौड़ पड़े। कार के अंदर नौ लोग सवार थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि जब तक पुलिस पहुंचती इससे पहले ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। ग्रामीणों ने चार लोगों के शव को पानी से बाहर निकाला। जबकि दो लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है। तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मरने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version