Site icon Asian News Service

सपा का भी घोषणा पत्र जारी,हर स्टूडेंट को लैपटॉप, मुफ्त Wi-Fi,किसानों को फ्री बिजली,दो मुफ्त गैस सिलेंडर, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण समेत 22 बड़े वादे शामिल

Spread the love


लखनऊ, 08 फरवरी (ए)। भारतीय जनता पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा करते हुए युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके अखिलेश यादव ने हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया है। अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण प्रदान किया जाएगा। लड़कियों की शिक्षा को KG से PG तक मुफ्त किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि हर कृषि उत्पाद की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। बीजेपी की तरह ही सपा ने भी 15 दिन के भीतर गन्ना भुगतान का वादा किया है। इसके अलावा सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है।
समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सपा सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने हर जिले में मॉडल अस्पताल बनाने का का वादा किया गया है।

सपा के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे:-

डेंटल इम्प्लांट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगेदंत प्रत्यारोपण

Exit mobile version