लखनऊ, 18 फरवरी (ए)। यूपी में बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के सामने समाजवादी पार्टी ने ट्रैक्टर प्रदर्शन किया। हाथों में गन्ने लेकर ट्रैक्टर से आए नेताओं को देख सुरक्षाकर्मियों ने विधानभवन के गेट बंद कर लिए तो नेता गेट पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। सपा विधायकों ने सरकार पर विधानभवन का गेट बंद कराकर विपक्ष का सामना करने से बचने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। अपनी मनमानी पर उतारू है।
बजट सत्र शुरू होने से पहले यूपी विधानसभा के सामने सपा का प्रदर्शन
