रिश्वत लेने का आरोपी दारोगा निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 10 मार्च (ए) शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से रिश्वत लेते की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने सोमवार को ‘ बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें एक दारोगा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान कलान थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार के रूप में हुई।उन्होंने बताया कि जलालाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को पूरे मामले की जांच सौंपी गई जिसमें प्रथम दृष्टया दारोगा द्वारा रुपए लेने की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि कुमार ने दो माह पूर्व हुए एक सड़क दुर्घटना में आरोपी को बचाने के लिए उसके भाई से 2000 रुपए बतौर रिश्वत लिए थे। इसी का वीडियो वायरल हुआ था।

उन्होंने बताया कि निलंबित दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है।