उच्चतम न्यायालय, एनजीटी दिल्ली में पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं देते हैं : उच्च न्यायालय राष्ट्रीय November 1, 2021November 1, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, एक नवंबर (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण और उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं है।