संभल (उप्र): दो जनवरी (ए) संभल जामा मस्जिद के जुड़े मामले में ‘कोर्ट कमिश्नर’ ने बृहस्पतिवार को एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की अदालत में दाखिल की।
इस रिपोर्ट में सभी कोण से वीडियोग्राफी शामिल है तथा यह सर्वेक्षण 19 और 24 नवंबर को किया गया था।कोर्ट कमिश्नर’ रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि यह सर्वेक्षण संभल की शाही जामा मस्जिद का है जो कानूनी विवादों का केंद्र रहा है। इस मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है।
राघव ने कहा,‘‘ यह सर्वेक्षण अदालत के निर्देश के मुताबिक किया गया और वीडियोग्राफी समेत संपूर्ण रिपोर्ट आज सीलबंद लिफाफे में सिविल जज(सीनियर डिवीजन) को सौंपा गया। ’’
समझा जाता है कि यह रिपोर्ट करीब 40-45 पृष्ठों की है।
मुगल कालीन जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के अदालत के आदेश के बाद 19 नवंबर से ही इस मामले पर सभी की नजर रही है। दूसरा सर्वेक्षण 24 नवंबर को किया गया और इस दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।