ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love

आगरा (उप्र): तीन दिसंबर (ए) आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया, “ ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल यूपी पर्यटन को मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम और स्थानीय पुलिस मुगल स्मारक पर पहुंची और देश के शीर्ष पर्यटक स्थल के परिसर में तलाशी अभियान चलाया। ई-मेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताज महल पहुंच गई हैं।”उत्तर प्रदेश पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स के अनुसार, बम की धमकी से संबंधित ईमेल को तुरंत कार्रवाई के लिए आगरा पुलिस और एएसआई, आगरा सर्कल को भेज दिया गया था।