Site icon Asian News Service

शादी के जश्न में गोलीबारी,किशोरी की मौत

Spread the love

चंडीगढ़: 12 दिसंबर (ए) हरियाणा के चरखी दादरी में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान की गई गोलीबारी में 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात उस समय हुई जब लड़की अपने परिवार के साथ चरखी दादरी में भिवानी रोड स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में समारोह में शामिल होने गई थी।  इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शादी में हुई फायरिंग की घटना में लड़की की मौत हो गई. वहीं उसकी मां भी इस घटना में घायल हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि शादी में कुछ युवा जश्न मना रहे थे, नाच रहे थे और फायरिंग कर रहे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि हमलोग आरोपियों की पहचान करने के लिए विवाह कार्यक्रम के वीडियो फुटेज देख रहे हैं, और मामले की छान बीन कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि झज्जर जिले के बहू गांव निवासी लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। उस समय कुछ युवक ‘बैंक्वेट हॉल’ के गेट के बाहर हवा में गोलीबारी कर रहे थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली लड़की को लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी।

पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान जिया के रूप में हुई है और इस गोलीबारी में उसकी मां भी घायल हो गई।

लड़की तथा उसकी मां को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 287 (आग या ज्वलशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version