जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, नौ लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू,नौ जून (ए)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई। बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। तलाशी एवं बचाव अभियान जारी था जबकि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी थी।एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं।