गाजीपुर,09 अक्टूबर (ए)। यूपी के गाजीपुर जिले की मरदह थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को तमंचे संग गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय मरदह में एक युवक द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई थी। छात्रा के पिता संजय राजभर पुत्र पतिराम राजभर निवासी ग्राम भवानीपुर कंसहरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मरदह थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मरदह थाना पर टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में समस्त टीम के साथ गहन पतारसी सुरागसी करते हुए शनिवार की दोपहर को क्षेत्र के बरेन्दा मोड़ से अभियुक्त मुन्ना राम उर्फ डब्लू कुमार पुत्र चन्द्रिका राम निवासी बरेन्दा थाना मरदह को मय देशी तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह वीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या व भूपेन्द्र कुमार निषाद, आरक्षीगण विनय कुमार, गौरव सिंह, अवधेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार यादव, प्रेमशंकर, रिपुन्जय सिंह, महिला आरक्षी निष्पा पटेल, अंशू व आराधना
शामिल रहीं।