Site icon Asian News Service

पालिटेक्निक चौराहे पर गोलियां चला दहशत पैदा करने वाला आरोपी अपने दो साथियों समेत गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,17 मई (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने नशे में धुत होकर पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित शराब की दुकान पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले आरोेपी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया है।बताया जाता है कि सोमवार को नगर क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास तीन लोग नशे में धुत होकर पहुंचे थे। किसी बात को लेकर एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन राउण्ड फायरिंग कर दिया। गोली चलने से वहा भगदड़ मच गयी और दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। आज मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद सिंह निवासी कोपा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को साथी उज्जवल श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार श्रीवास्तव निवासी परमानतपुर मैहर देवी गली थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी परमानतपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को आज कृषि भवन पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त प्रदीप कुमार सिंह के कब्जे से लाईसेन्सी रिवाल्वर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 27/30 आर्म्स एक्ट बनाम- प्रदीप कुमार सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद सिंह निवासी कोपा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version