Site icon Asian News Service

नौका डूबी, सात लोगों की मौत

Spread the love

कटिहार (बिहार), 16 अक्टूबर (ए) बिहार में गंगा और उसकी एक सहायक नदी के संगम पर एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।.

कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के मुताबिक काम से लौट रहे 10 खेतिहर मजदूरों को ले जा रही नौका शनिवार की देर रात गंगा और बरंडी नदी के संगम पर पलट गई।.

बरारीथाना के पश्चिमी बाड़ी  नगर पंचायत के बरंडी नदी में शनिवार को घटित नाव हादसा  हुआ था। 7 लोगों की लाश पुलिस ने  एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर ली गई है l  

थानाध्यक्ष विधान चंद्र ने बताया कि  2 की लाश शनिवार की शाम ही बरामद कर ली गई थी। रात 12:00 बजे तक सघन अभियान के तहत  गोताखोर और  एसडीआरएफ की मदद से अन्य लोगों की लाश को बरामद किया गया l  घटना स्थल पर देर रात तक बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। मिलने वाली हर लाश पर परिजन चिग्घार मार कर रो रहे थे।

रविवार की सुबह 5 वर्षीय बच्चे की लाश  मिली l  इस प्रकार से नाव हादसा में नदी में डूबे सातों लोगों की लाश  बरामद करने में कामयाबी मिली।  पुलिस ने कब्जे में लेकर इनके पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है l पुलिस ने बताया कि संबंधित नाव में कुल 09 लोग सवार थे l जिसमें दो लोग किसी तरह तैरकर बाहर  निकल गए l  प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव हादसे में मरे सभी लोग मरघिया गांव के वार्ड नंबर चार और दो के निवासी थे।

Exit mobile version