Site icon Asian News Service

युवक का शव अधजली हालत में मिला, हत्या के आरोप में दो महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

Spread the love

बागपत (उप्र): 11 अप्रैल (ए) बागपत जिले के बड़ौत थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने पांच दिन से लापता युवक का शव अधजली हालत में बरामद किया और इस मामले में दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ट्यौढ़ी निवासी सचिन शर्मा (30) के रूप में हुई है जो सात अप्रैल से लापता था।परिजनों की शिकायत पर नौ अप्रैल को बड़ौत थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में हत्या में तब्दील कर दिया है।बड़ौत थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि सचिन का अपने गांव की शादीशुदा महिला मीनाक्षी से प्रेम प्रसंग था जिस कारण महिला का अपने पति से विवाद हो गया और वह मायके में रहने लगी थी।

कुमार के अनुसार, ‘‘सचिन मीनाक्षी और उसकी बहन सुमन पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था जिसके चलते मीनाक्षी, सुमन, सुमन के पति वीरेंद्र और उसके मित्र शाहनवाज ने मिलकर हत्या की साजिश रची।’’एसएचओ ने बताया कि सात अप्रैल को सुमन ने सचिन को ग्राम सिसाना स्थित अपनी ससुराल बुलाया, जहां चारों ने डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वीरेंद्र तथा शाहनवाज ने शव को सचिन की ही मोटरसाइकिल पर रखकर संतोषपुर श्मशान घाट ले जाकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा और सचिन की जली हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version