जौनपुर: 19 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक आरोपी का शव शनिवार को थाने के ही शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि थाने में आरोपी की मौत की खबर मिलते ही जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे।पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के अनुसार, शुक्रवार को जमीर अहमद नाम के एक व्यक्ति के 35 हजार रुपये किसी ने चुरा लिये थे। पीड़ित द्वारा पहचान करने के बाद बड़ौना के रहने वाले मटरू बिंद (उम्र 56 वर्ष) नाम के व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बिंद ने शाहगंज कोतवाली थाना परिसर के शौचालय में छत में लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।