बारातियों को लेकर जा रही कार खड्ड में गिरी, पांच की मौत

औरंगाबाद बिहार
Spread the love


औरंगाबाद, 15 मई (ए)। बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार को नवीनगर प्रखंड के बाघी गांव से वापस लौट रही बारातियों की कार नवीनगर थाना क्षेत्र में कररबार नदी से पहले खाई में पलट गई जिसके चलतें कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में झारखंड राज्य के छतरपुर थाना के खजूरी गांव निवासी 18 वर्षीय अभय कुमार उर्फ कारू, छतरपुर थाना क्षेत्र के सरमा गांव निवासी अक्षय कुमार, छतरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी अभय गुप्ता, छतरपुर थाना के खाटीन निवासी 19 वर्षीय रंजीत कुमार, इसी गांव के 18 वर्षीय बबलू कुमार शामिल हैं। 
घायलों में 18 वर्षीय गुंजन कुमार और मुकेश कुमार उर्फ धनु का इलाज अन्यत्र चल रहा है। बारात छतरपुर के खाटिन गांव के भगवान साव के घर से बाघी गांव में दशरथ साव के घर आई थी। शादी होने के बाद सुबह करीब 3:30 बजे एक कार पर सात लोग सवार होकर निकले। यह कार गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर जाकर कररबार नदी से पहले बने एक पुल के किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई जिसके बाद लोगों की भीड़ लगी। इस दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।