नयी दिल्ली: 18 दिसंबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के दो अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये अधिकारी मुंबई के सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (एसईईपीजेड) में तैनात थे।