मुजफ्फरनगर,21मई (ए)। यूपी के मुजफ्फरनगर में वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. दो गैंग के बीच चल रहे विवाद में एक गैंग ने दूसरे गैंग के बदमाश की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपियों ने एक बाद एक गोलियां बदमाश के शरीर में दागी दी थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की केरवा में हुई। कुख्यात अपराधी इंडियन की हत्या उसके ही घर में घुसकर कर दी गई. बदमाश इंडियन की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि हम लोग बनारस घूमने गए हुए थे. आज वापस आए और खाना खाकर रूम में चले गए थे. फिर पति इंडियन कमरे से बाहर आकर गैलरी में कुर्सी डालकर बैठ गए थे। इस बीच बाइक सवार दो लोग आए और उन लोगों ने फायर करना शुरु कर दिया. पति अपनी जान बचाकर भाग ही रहे थे कि तभी बदमाशों ने उनको गोली मार दी. मेरे पति को तीन गोलियां मारी गईं. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की हत्या की खबर मिलते ही सदर थाना पुलिस और नगर डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंचे. इंडियन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भिजवाया. साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक, इंडियन कुख्यात बदमाश था. जिले के सदर काजी मोहमदपुर और मनियारी थाने में उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं।