Site icon Asian News Service

दरोगा की सरकारी पिस्टल छीन कर फायर करने वाला अपराधी घायलावस्था में पुनः गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,27अगस्त (ए)। पुलिस टीम ने मुठभेड़ में शराब तस्कर को घायलावस्था में पुनः गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ समय पहले छीनी गयी सरकारी पिस्टल 9एम एम बोर व मैगजीन मय सात जिन्दा कारतूस भी बरामद कर ली।
डीडीयू रेलवे जंक्शन से ट्रेन से बिहार के ट्रेनिंग सेंटर जा रहे आरपीएफ के दो जवानों के क्षत विक्षत शव गहमर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के समीप पाये गये थे। उस घटना की जांच में लगी
संयुक्त पुलिस टीम ने, प्रकाश में आए चार शराब तस्करों को दिनांक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। गाज़ीपुर पुलिस द्वारा स्वाट टीम/सर्विलांस टीम / एसटीएफ नोएडा इकाई गौतमबुद्ध नगर तथा जीआरपी डीडीयू की संयुक्त टीम के साथ दिनांक 26 अगस्त को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों में विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर एक खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार, प्रेमचंद्र कुमार पुत्र विरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार, पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/बी निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार तथा विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व. महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार रहे।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक/ विवेचक थाना गहमर द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो प्रकाश में आए अभियुक्त प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा द्वारा मृतक जवान प्रमोद तथा जावेद का मोबाइल फोन व पर्स घटनास्थल से बरामद कराने की बात कही गयी। इस बात पर उसे साथ लेकर पुलिस टीम घटना स्थल की ओर रवाना हुई जहां दोनों जवानों को ट्रेन से फेंका गया था। प्रभारी निरीक्षक गहमर मय हमराह अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को लेकर घटना स्थल रेलवे ट्रैक पर पर उस स्थान पर पहुंचे जहां प्रमोद का शव मिला था। अभियुक्त प्रेमचंद कुमार की निशान देही पर घटनास्थल के आस पास खोजबीन शुरू किया गया‌। इसी बीच प्रमोद के शव मिलने के स्थान से पहले डाउन लाइन के बगल झाड़ियों में एक पर्स बरामद हुआ। जिसे खोलकर देखा गया तो वह मृतक जावेद का पाया गया।
इसी बीच फेंके गए दोनों मोबाइल बरामद कराने की बात अभियुक्त प्रेमचंद कुमार कह ही रहा था कि अभियुक्त ने अचानक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को एकबारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल को छीन कर ट्रैक से नीचे झाड़ियों की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त को घायलावस्था में प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा पहुंचाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विधिक कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही में मौजूद पुलिस टीम में
एसटीएफ नोएडा इकाई गौतमबुद्धनगर व जीआरपी डीडीयू, प्रभारी स्वाट टीम जनपद गाजीपुर प्रमोद कुमार सिंह मय टीम, प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा जनपद गाजीपुर और
प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे। मुठभेड़ टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर, उपनिरीक्षक त्रय विवेक पाठक, सुरेश मौर्या व शिवपूजन बिन्द थाना गहमर जनपद गाजीपुर मौजूद रहे ।

Exit mobile version