Site icon Asian News Service

भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती,घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,12 नवम्बर (ए)।उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए। इस बीच झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब सुबह 6.27 बजे भूकंप आया रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई थी. भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था. वहीं इससे पहले मंगलवार की रात को भी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। jsr

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version