प्रयागराज, 11 मार्च (ए)। यूपी के प्रयागराज जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने ही रिश्तेदार समेत तीन के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने, धमकाने और कमरे में बंधक बनाने का कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य दो आरोपियों पर गाली देने व धमकाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले की रहने वाली छात्रा प्रयागराज के कर्नलगंज में किराए पर रहती है। एफआईआर के मुताबिक वह गांव से प्रयागराज आई थी। 24 फरवरी को पीड़िता के ही एक रिश्तेदार श्याम नारायण उर्फ दीपक ने उसे मिलने के लिए राजापुर स्थित कमरे पर बुलाया। आरोप है कि वहां पर खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने जब विरोध जताया तो उसे धमकी दी। उसे वहीं कमरे में बंद कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने फोन करके दीपक के भाई और एक अन्य युवक को जानकारी दी। दोनों कमरे पर पहुंचे और कहा कि दीपक से उसकी शादी करा देंगे। किसी को बताया तो बदनामी होगी। आरोप है कि इस बीच शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे। आखिर में परेशान होकर उसने मुकदमा दर्ज करा दिया। कैंट पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक उसका रिश्तेदार हैं। दोनों प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया।