Site icon Asian News Service

सरकार ने 463 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 31 अक्टूबर (ए) देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय संगठनों के 463 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता और उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 के ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया गया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये पुरस्कार विशेष अभियानों, जांच और फोरेंसिक विज्ञान में असाधारण सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं।इसमें कहा गया है कि वर्ष 2024 के लिए विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के 463 कर्मियों को पदक प्रदान किया जाना है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाएगा।

इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version