बरेली, 24 जनवरी एएनएस। पुलिस महकमे में गुडवर्क व पुरस्कार लेने की होड़ ने कर्मियों को कुछ भी करने के लिये मजबूर कर दिया है। इसी तरह का एक वाकया यूपी के बरेली से सामने आया है जहाँ गुडवर्क के लालच में लुटेरे मुखबिर को लावारिस बाइक देने वाली महिला दरोगा को एसएसपी ने सीओ की रिपोर्ट पर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की विभागीय जांच में की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत 30 नवंबर को परतापुर चौधरी के रहने वाले अफसर अली की प्रेमनगर से एक अस्पताल से बाइक चोरी हो गई थी। थाना प्रेमनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने 31 दिसंबर को संजयनगर के रहने वाले रिंकू उर्फ छोटू और जोगी नवादा के अजीम को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने लूट के मोबाइल बरामद किए थे।
आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी मिली। पूछताछ में पता लगा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में चोरी की बाइक थाना इज्जतनगर के एक अस्पताल के सामने लावारिस हालत में खड़ी थी। इज्जतनगर थाने की महिला दरोगा तेवतिया ने रिंकू उर्फ छोटू को बगैर लिखापढ़ी और मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाइक दिलवा दी। रिंकू ने दरोगा से गुड वर्क कराने का वायदा किया था। गुड वर्क कराने के बजाय वह चोरी की बाइक से लूटपाट करने लगा। मामले का खुलासा होने पर एसपी ने इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में पता लगा कि बगैर किसी मजिस्ट्रेट के आदेश से लावारिस बाइक को थाने से दे दिया गया है। जिस पर एसएसपी ने दरोगा रीता तेवतिया को लाइन हाजिर कर दिया।
