जौनपुर,16 अक्टूबर (ए)। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र बलुआ गांव स्थित नहर की पुलिया के पास शनिवार की रात लगभग नौ बजे दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हिम्मतपुर ग्राम के प्रधान को गोली मार दी। संयोग ही था कि गोली पेट को छीलती हुई निकल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों के तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि
35 वर्षीय प्रधान कमलेश यादव सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव स्थित अपने ईट भट्ठे से बुलेट पर सवार होकर घर जा रहे थे। घर से पांच सौ मीटर पूर्व ही नहर की पुलिया के पास पहले से घात लगाकर खड़े चार बदमाशों ने प्रधान की बुलेट गाड़ी रोक लिया। प्रधान जब तक कुछ समझ पाते बदमाश ने लक्ष्य कर गोली चला दी।
गोली प्रधान की जेब में रखी मोबाइल व डायरी को छीलती हुई पेट के बगल से निकल गयी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े। इतने में बदमाश फरार हो गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस जगह-जगह वैरिकेटिंग कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
