नईदिल्ली,22 जून (एएनएस)। एबी फाउंडेशन की वेबिनार में “कोविड की दूसरी लहर के उपरांत भारतीय व्यवस्था अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार ” जैसे गंभीर और ज्वलंत विषय पर वेबिनार के माध्यम से देश के उत्कृष्ट आर्थिक मामलों के जानकार भारत माता के प्रति समर्पित चिंतक श्री केएन गोविंदाचार्य जी , प्रख्यात अर्थशास्त्री श्री अनिल बोकिल जी तथा अन्य विशिष्ट वक्ताओ ने नए भारत में कैसी मजबूत अर्थव्यवस्था हो, इस पर अपने विविध सुझाव रखे।
