नईदिल्ली,08 फरवरी (ए)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो रही है किन्तु मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 67,597 नए मामले आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,23,39,611
सक्रिय मामले: 9,94,891
कुल रिकवरी: 4,08,40,658
कुल मौतें: 5,04,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615