देश में कोरोना की रफ़्तार घटी,पर 24 घंटे में 1217 लोगों की हुई मौत, इतने आए नये मामले

राष्ट्रीय
Spread the love


नईदिल्ली,09 फरवरी (ए)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो रही है किन्तु मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 71,365 नए मामले आए, 1,72,211 रिकवरी हुईं और 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,24,10,976
सक्रिय मामले: 8,92,828
कुल रिकवरी: 4,10,12,869
कुल मौतें: 5,05,279
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,87,06,705
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 4.54%