Site icon Asian News Service

देश में कोरोना की रफ़्तार घटी ; 24 घंटे में 2.55 लाख से अधिक नए मामले, परन्तु मौत का आंकड़ा बढ़ा

Spread the love


नईदिल्ली,25 जनवरी (ए)। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए और 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19

सक्रिय मामले: 22,36,842
कुल रिकवरी: 3,70,71,898
कुल मौतें: 4,90,462
कुल वैक्सीनेशन: 1,62,92,09,308

Exit mobile version