बिलासपुर,30 अप्रैल (ए)। चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगा। कथित रूप से जैसे ही युवक ने घर की कुंडी खोलने की कोशिश की उसी वक्त घर वाले उठ गए और उसे पकड़कर थाने सौंप दिया गया। चूंकि युवक ने चोरी नहीं की थी, इसलिए पुलिस ने भी बिना किसी एफआईआर के युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया। लेकिन युवक जैसे ही पुनः गांव पहुंचा उसे देख गांव के तीन युवक भड़क गए। इसी बीच उसे गांव के ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया और तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
