बीकानेर,31 अगस्त (ए)। राजस्थान के बीकानेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां खुद चोरों ने पुलिस को फोन कर बुलाया और अपने साथ ले जाने को कहा. हुआ यह कि एक मकान में चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया. अपनी जान जोखिम में देख चोरों ने फ़ोन कर पुलिस से मदद मांगी। मामला जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां चोरों ने खुद पुलिस को फोन कर उन्हें अपनी कारस्तानी बताई और बचाने के लिए गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। दरअसल, बीती रात दो चोरों को गांव वालों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर डरे हुए चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को फ़ोन कर दिया।इस बीच, गांव वालों ने भी पुलिस को चोरों के पकड़े जाने की सूचना दे दी। दोनों तरफ से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चोरों को कमरे से बाहर निकालकर थाने ले आई। चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों चोर शातिर किस्म के हैं। इनमें से एक चोर सरदारशहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंजाब का है। दोनों पर चोरी और नकबजनी के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।