Site icon Asian News Service

प्रधानमंत्री को ‘संकटमोचक’ के रूप में देखती है पूरी दुनिया : योगी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गोरखपुर (उप्र), दो जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि पिछले नौ वर्षों के दौरान वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और पूरी दुनिया अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘संकटमोचक’ के रूप में देखती है।.

मुख्यमंत्री ने राप्तीनगर फेज-3 में पीएमजी कार्यालय भवन, आरोग्य मंदिर उपडाकघर भवन तथा पार्सल हब एवं नोडल डिलिवरी सेंटर का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत ने विकास और समृद्धि के नये मानक प्रस्तुत किये हैं और आज पूरी दुनिया भारत की सराहना कर रही है।.

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर भारत और भारतीयों की प्रतिष्ठा बढ़ी है और दुनिया में भारत के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘संकटमोचक’ के रूप में देखती है।’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पहले जो लोग सोचते थे कि भारत कोई काम नहीं कर सकता, वे अब मानते हैं कि वह कर सकता हैं। वे लोग यह भी मानते हैं कि भारत के पास दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान करने का रास्ता है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डाक सेवाओं के क्षेत्र में भारत की नयी तस्वीर देखने को मिलेगी। एक समय था जब सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर में डिजिटल क्रांति आई तो ऐसा लग रहा था कि डाक सेवाएं खत्म हो जाएंगी लेकिन मोदी के मार्गदर्शन में डाक सेवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डाक सेवाओं ने हमारे जीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है। एक समय था जब परिवहन के कोई साधन नहीं थे। डाकिए पत्र और मनीऑर्डर पहुंचाने के लिए सुदूर गांव तक पहुंचते थे। आज डाक विभाग बैंकिंग और बीमा सेवाओं से जुड़ गया है और विभाग ने डाक टिकटों के माध्यम से अतीत को वर्तमान से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम किया है।’’

मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएमजी कार्यालय भवन, आरोग्य मंदिर उप डाकघर भवन और पार्सल हब और नोडल डिलिवरी सेंटर का उद्घाटन किया।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version