Site icon Asian News Service

महिला ने ही महिला का कराया रेप, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश,फिर-

Spread the love

हैदराबाद,31मई (ए)। हैदराबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अफेयर के शक में पति की दोस्त का ही रेप करवा दिया। दरअसल, महिला को शक था कि उसके पति का उसके दोस्त के साथ अफेयर है. इतना ही नहीं महिला ने रेप का वीडियो भी बनाया। यह मामला साइबराबाद के गच्चीबौली का है. यहां एक महिला ने दूसरी महिला का रेप कराने के लिए 5 लोगों को हायर किया, ताकि वह उस महिला का रेप करा सके, जिसे लेकर उसे अपने पति के साथ अफेयर का शक था. पुलिस ने आरोपी महिला गायत्री समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गायत्री के कोंडापुर में स्थित घर में ही 5 लोगों ने महिला के साथ रेप को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, गायत्री का पति श्रीकांत UPSC की तैयारी के दौरान कोचिंग में पीड़िता से मिला था. पीड़िता अक्सर गायत्री के घर उसके पति से मिलने आती थी. इसके बाद वह अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक गायत्री के साथ उसके घर पर ही रही. इसके बाद गायत्री को शक हो गया कि उसके पति का महिला के साथ अफेयर चल रहा है. काफी विवाद के बाद महिला ने गायत्री का घर छोड़ दिया.आरोप है कि 26 मई को गायत्री ने पीड़िता को अपने घर बुलाया. यहां पहले से ही गायत्री ने हायर किए गए लोगों को बुला लिया. इसके बाद पीड़िता के साथ रेप किया गया. यह भी आरोप है कि इसका वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद पीड़िता को धमकी देकर छोड़ दिया गया कि अगर वह पुलिस के पास जाती है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उधर, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version