पानीपत,20 अगस्त (ए)। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक लड़की को काफी भारी पड़ गया। पानीपत के थाना चांदनी बाग एरिया में किराए पर रहने वाली लड़की की सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त ने धोखे से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। फिर इस शख्स ने फोटो और वीडियो दिखाकर युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। लेकिन युवती ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस शख्स ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब युवती को इस बात की भनक लगी को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। आरोपी ने शिकायत करने पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। युवती की शिकायत पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मूलरूप से रोहतक की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह पानीपत के सेक्टर-25 स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। करीब 5 साल पहले 12वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती झज्जर के पुराने बस स्टैंड के पीछे रहले वाले दीपक नाम के युवक से हुई। 3 साल पहले दीपक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और धोखे से उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। उसके बाद आरोपी फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
युवती ने मना कर दिया। संबंध बनाने से इंकार करने पर आरोपी फोन और मैसेज करके युवती को परेशान करता रहा। फिर आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी ने मामले की शिकायत पुलिस से करने पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वही मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर जांच शुरू जार दी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
