महिला कर्मचारियों ने जेल के कैदी के साथ बनाए संबंध,फिर जो हुआ—

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

जेल की दो महिला कर्मचारियों पर एक कैदी के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा है. इस मामले में एक महिला कर्मचारी को दोषी करार दिया गया है. उसे जेल भी जाना पड़ सकता है, जबकि दूसरी के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है. वेल्स की रहने वाली 25 साल की एलिस हिब्स को दो जेलों में एक नर्स के रूप में काम करते हुए कैदी के साथ ‘अनुचित संबंध’ बनाने का दोषी पाया गया. वहीं, एक दूसरी जेल अधिकारी रूथ श्माइलो पर भी उसी कैदी के साथ संबंध रखने का आरोप लगा है. द सन के मुताबिक, श्माइलो को हाल ही में कार्डिफ क्राउन कोर्ट में पेश किया गया जहां मामले की सुनवाई चल रही है. जबकि, हिब्स को दोषी करार दिया गया है. हिब्स को अगले महीने सजा या आगे के निर्देश की सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. उसे बताया गया कि जब मामले में सजा सुनाई जाएगी तो ‘सभी विकल्प’ खुले रहेंगे. वेल्स के ब्रिजेंड में 1,652 क्षमता वाले जेल में एक ही कैदी के साथ दोनों महिला कर्मचारियों ने संबंध बनाए थे. बताया गया कि श्माइलो का पिछले साल दिसंबर और अप्रैल के बीच कैदी के साथ पांच महीने तक संबंध था. वहीं, इससे पहले हिब्स उसके साथ मई और जुलाई के बीच रिलेशन में रही थी. आरोपों में कहा गया है कि दोनों कर्मचारियों ने एक सरकारी मुलाजिम की गरिमा को तार-तार किया. उन्होंने जानबूझकर इस तरह का कृत्य किया जिसने विभाग को शर्मसार किया।