गाजीपुर,09 मई (ए)। सैदपुर नगर के यूनियन बैंक की छत के रास्ते, बीती रात चोरों ने बैंक में घुसकर लाकर काट कर लाखों रुपए मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही बैंक की स्थिति देखकर कर्मचारियों की घिग्घी बंध गयी और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और बैंक अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच अपनी जांच में जूट गयी। बाद में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह और आईजी वाराणसी के.सत्यनारायण पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मातहदों से सारी स्थिति जानकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी अपनी जांच में लग गई। उन्होंने स्ट्रांग रूम में काटे गए लाकरों की जांच की जांच के साथ ही चोरों के बैंक में घुसने और निकलने के रास्तों को भी खंगाला।
जनचर्चा रही कि चोरों ने कई लॉकर तोड़कर उसके आभूषणों पर हाथ साफ किया है। पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच में लगी हुई है। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं और टीमों को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।