Site icon Asian News Service

इस अभिनेत्री ने हनी सिंह के गाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया

Spread the love

पटना: छह मार्च (ए) अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक योयो हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मैनियाक’ में कथित अश्लीलता के खिलाफ शिकायत करते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है।

याचिका पर इस महीने के अंत में सुनवाई होगी। जनहित याचिका में सिंह और उनके साथ गाने में सहयोग करने वाले लोगों का नाम भी शामिल है, जिसमें गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा व अर्जुन अजनबी के नाम शामिल हैं। अभिनेत्री नीतू ने अदालत से प्रतिवादियों को ‘गीत में संशोधन’ करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कुछ भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का निर्माण भी किया है। याचिका में आरोप लगाया गया कि गाना ‘खुले तौर पर यौन शोषण को दर्शाता है’। याचिका में यह भी आरोप लगाया कि इस गाने में ‘अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है’ और ‘महिला सशक्तिकरण को खतरे में डाला गया है’।

Exit mobile version