Site icon Asian News Service

इस डिप्टी कमिश्नर ने युवक को मारी गोली,फिर मौके से हुआ फरार

Spread the love


नालंदा, 29 नवंबर (ए)। बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में सोमवार की सुबह डिप्टी कमिश्नर ने विवाद के बाद गांव के ही युवक को गोली मार दी। डिप्टी कमिश्नर की पत्नी जूनियार पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही हैं। जख्मी सुरेन्द्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इधर, आरोपित कमिश्नर घटना के बाद फरार बताया जा रहा हैं। बताया जाता है कि आरोपित राजीव रंजन उर्फ बमबम पटना में वित्त विभाग के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। उनके चारपहिया वाहन में उनके पद का नेम प्लेट भी लगा है। उनकी पत्नी रेखा रंजन प्रसाद चुनाव लड़ रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो गोली लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलायी गयी है। घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। हालांकि, इस घटना का असर चुनाव पर नहीं पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गुलनी गांव के बूथ के पास सुबह आठ बजे आरोपित हंगामा कर रहे थे। उसी समय मनीष बूथ नंबर-85 पर अपना वोट देने के लिए घर से बाहर निकाला। इसी बीच आरोपित ने कमर से पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। गोली सीधे मनीष की जांघ में लगी। गोली चलते ही अफरातफरी मच गयी। ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को हिलसा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना रेफर कर दिया गया।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गुलनी गांव में एक युवक को गोली लगी है। गोली मारने का आरोप डिप्टी कमिश्नर पर लगाया जा रहा है। युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version