नई दिल्ली, 23 अगस्त (ए)।अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वायुसेना के विमान से रविवार सुबह भारत आए 168 लोगों में एक ऐसा बच्चा भी शामिल है, जिसे बिना पासपोर्ट के लाया गया। हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बच्चे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची उसे प्यार करते हुए नजर नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची बेहद खुश नजर आई। अपनी मां की गोद में बैठा मासूम भी किलकारियां भर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
हिंडन एयरबेस पर उतरे अफगानी नागरिक किरपाल सिंह ने बताया कि उनके साढ़े तीन महीने के बच्चे इकनूर का पासपोर्ट नहीं था। लेकिन भारत सरकार के अधिकारियों ने रोक नहीं लगाई। मौके पर मौजूद एक निकासी समन्वय अधिकारी ने बताया कि हां, भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से एक नन्हा बच्चा भी आया है। मासूम का स्वास्थ्य ठीक है फिर भी जांच कराई जाएगी।
