करनाल,28 अगस्त (ए) । हरियाणा के करनाल में भाजपा की मीटिंग के दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इससे कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। कुछ किसानों के सिर भी फूटे हैं। मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का! वहीं इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा हैं और वह किसानों के सर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं। वीडियो में एसडीएम पूरी ताकत के साथ उन्हें टोल प्लाजा से हटाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं किसानों ने रोष में पूरे हरियाणा में जगह-जगह पर टोल प्लाजा और हाईवे पर जाम लगा दिया है और जगह-जगह हंगामा जारी है। करनाल में किसान संगठनों की तरफ से बीजेपी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। किसानों ने करनाल टोल प्लाजा पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को काले झंडे दिखाकर का विरोध किया
वहीं किसान आंदोलन में सक्रिय योगेंद्र यादव ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।
