आज के समय में प्यार में धोखा खाना आम बात है। लोग पलक झपकते ही धोखा देने में पीछे नहीं हटते। दिल टूटने की इन कहानियों और घटनाओं की ही वजह से कई लोग अब ऐसे रिश्तों को प्रेफरेंस देते हैं जहां धोखे की गुंजाईश नहीं होती है। इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां लोग खुद से ही शादी कर लेते हैं। साथ ही कुछ डॉल्स से भी शादी कर लेते हैं। इसी लिस्ट में आता है ब्रिटेन की शेरोन का नाम। शेरोन ने इंसान की जगह डॉल्फिन मछली से प्यार किया और उसी से शादी भी की। अब पति की मौत के बाद वो एक विधवा की जिंदगी जी रही हैं। 26 साल की शेरोन ने जब सबसे पहले अपने पति सिंडी को देखा तभी उसे अहसास हो गया था कि वो उससे प्यार करती है और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। शेरोन का प्यार सिंडी ब्रिटेन नहीं, इजरायल में रहता था सिर्फ सिंडी से मिलने के लिए शेरोन ने कई बार इजरायल के चक्कर काटे। इसके बाद 16 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के बाद आखिरकार कुछ चुने हुए लोगों के सामने शेरोन ने सिंडी से शादी कर ली। अपनी शादी शेरोन ने बाकायदा वेडिंग गाउन पहना था साथ ही शादी के बाद शेरोन ने आई लव यू कहकर अपने प्यार की मुहर किस के तौर पर सिंडी को दी थी। एक डॉल्फिन से शादी की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अपनी शादी के दिन शेरोन काफी खूबसूरत दिख रही थीं। डॉल्फिन सिंडी भी इस शादी से खुश लग रहा था दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया। इस शादी के बाद शेरोन ने कहा था कि डॉल्फिन से शादी करना उनकी ठरक नहीं थी। वो उससे प्यार करती हैं और जरुरी नहीं कि प्यार मर्द से हो। ये तो किसी से भी हो सकता है। उसे सिंडी से हुआ और अब वो उसके साथ काफी खुश है। सिंडी की मौत 2006 में हो गई थी सिंडी को पेट में कुछ समस्या हो गई थी। इसके बाद 2006 में उसकी मौत हो गई। अपने पति की मौत की खबर के बाद सिंडी अंदर से टूट गई थी। उसे काफी समय लगा इस सदमे से बाहर निकलने के लिए। उनके घर वालों ने उन्हें दूसरी शादी करने के लिए भी कहा लेकिन शेरोन का कहना है कि वो एक डॉल्फिन की बीवी है और वो हमेशा सिंडी की रहेंगी। इस शादी से शेरोन की काफी चर्चा हुई थी। करोड़पति होने के बाद भी शेरोन ने दूसरी शादी नहीं की। शेरोन और सिंडी की शादी अकेला मामला नहीं है। दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब शादियां हो चुकी है। 2019 में एक महिला ने अपने गद्दे से शादी की थी उसने कहा कि इस गद्दे ने उसका हर स्थिति में साथ दिया है। इसलिए वो हमेशा के लिए उससे बंधना चाहती थी। वहीं इटली की रहने वाली एक लड़की अपने ब्रेकअप से इतनी टूट गई थी कि उसने एक ग्रैंड समारोह में खुद से शादी कर लिया।