Site icon Asian News Service

एक-दो और अब तीसरे के साथ शादी करने जा रही ये महिला, पहले के पति पहुंचे थाने,फिर—

Spread the love


मुंबई,06 जून (ए)। महाराष्ट्र के नागपुर की एक महिला का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ विवाह हुआ । कुछ वर्षों बाद महिला के मोबाइल पर एक युवक का मिस कॉल आया तो महिला उससे बातें करने लगी। फिर धीरे-धीरे महिला युवक को दिल दे बैठी। उसने पति को छोड़कर दूसरे से शादी कर ली। कुछ दिन बाद सोशल पर महिला की एक अन्य युवक से पहचान हो गई और फिर उसने दूसरे पति को भी छोड़ दिया। अब महिला तीसरे के साथ रह रही है। महिला के पहले और दूसरे कथित पति ने नागपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
नागपुर पुलिस की महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने आजतक को बताया कि दो लोग शिकायत लेकर आए थे. जब जांच की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, नागपुर के वाठोडा में रहने वाला 25 साल का धीरज मिस्त्रीगीरी का काम करता है। 18 वर्ष की ललिता (बदला हुआ नाम) अपने गांव से बड़ी बहन के साथ काम की तलाश में नागपुर आई थी। नागपुर में धीरज से उसकी पहचान हो गई। 2 महीने बाद दोनों ने शादी कर ली। धीरज और ललिता का एक बेटा भी है।
इसी बीच औरंगाबाद के रहने वाले 25 वर्षीय पवन का मिस कॉल ललिता के मोबाइल पर आया. दोनों के बीच बातें होने लगीं. ललिता को पवन से प्यार हो गया. उसने पवन को नागपुर बुलाया, उससे खुद को अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा. पवन ने नागपुर में ही काम की तलाश की. इसके बाद ललिता ने पहले पति धीरज से कह दिया कि वह गांव जा रही है, यह कहकर वह पवन के साथ चली गई. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली और नागपुर के सोनेगांव इलाके में रहने लगी.
कुछ दिन बाद ललिता की इंस्टाग्राम के माध्यम से सचिन नाम के एक युवक से पहचान हो गई. जब ललिता का दूसरा पति पवन घर पर नहीं होता था तो सचिन उसके घर आने जाने लगा. महिला का सचिन के प्रति प्रेम बढ़ा और वह उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गई. दोनों ने भाग कर शादी कर ली. इसके बाद ललिता के पहले पति धीरज और दूसरे पवन ने ललिता की खोजबीन शुरू की. उन्हें पता चला कि ललिता ने सचिन नाम के युवक से तीसरी शादी की है. इसके बाद दोनों पत्नी को पाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे और नागपुर पुलिस के ‘भरोसा सेल’ से गुहार लगाई.
ललिता के पहले पति का कहना है कि उसका और ललिता का एक बेटा है. वहीं दूसरे पति ने शादी की तस्वीरें साक्ष्य और दस्तावेज दिखाकर अपनी पत्नी होने का दावा कर रहा है. पुलिस ने जब ललिता को फोन किया तो उसने कहा कि मेरे तीसरे पति सचिन के साथ मेरा जीवन अच्छा चल रहा है. अब पुलिस असमंजस में है कि करे तो क्या करे? पुलिस बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version