कार में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों की पहचान हुई

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ (उप्र): तीन जून (ए) मेरठ के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर कार में आग लगने के कारण जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनमें गाजियाबाद निवासी मां-बेटे भी शामिल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक सेंट्रो कार में आग लगने की यह घटना रविवार रात को हुई और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस तथा दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद वाहन से चार लोगों के शव बरामद किए गए थे।सजवाण ने बताया कि मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी ललित (20), उनकी मां रजनी (40) के रूप में हुई, जबकि दो अन्यों की पहचान राधा (29) और कविता (50) के रूप में हुई है।

एसएसपी के अनुसार चारों लोग गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि कार में आग लगने के स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चल पाये हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि संभवत: सीएनजी किट में अचानक खराबी आ जाने के कारण आग लगी।