लखनऊ,22 मई (ए)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार राजनीति छोड़ अगर पार्टी के कार्यकाल में बने चिकित्सा केंद्रों का संचालन शुरू कर दे तो हजारों जीवन बच सकते हैं।अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का मार्ग निकलता है।
सपा नेता ने ट्वीट में कहा, अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का रास्ता निकलता है। अगर भाजपा सरकार राजनीति छोड़कर सपा के समय बने कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ तथा झांसी, जौनपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, अयोध्या में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगरढंग से शुरू कर दे तो हज़ारों जिंदगियां बच सकती हैं।
