लखनऊ, 11 जनवरी एएनएस। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि मुख्यमंत्री को 24 घंटे के अंदर AK- 47 से उड़ा दूंगा। अगर खोज सकते हो तो मुझे खोज के दिखाओ। सीएम को धमकी का मैसेज मिलने के बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस धमकी के बाद 112 के ऑपरेशन कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। धमकी भरा मैसेज यूपी 112 के वाट्स एप नंबर पर भेजा गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल, यह तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। सबसे पहले 21 नवंबर 2020 को यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सएप नंबर पर धमकी का मैसेज मिला था। पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया था। मैसेज भेजने वाला नाबालिग था।
इसके अलावा, 21 मई 2020 को मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वाट्स एप नंबर पर मिले मैसेज में कहा गया था कि मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दूंगा। इस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोला- 24 घंटे में उड़ा दूंगा
