लखीसराय, 14 फरवरी (ए) बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत बालगुजर इलाके में पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 अवैध देशी पिस्तौल और 30 मैगजीन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात मुंगेर जिले से आ रहे एक वाहन की तलाशी के दौरान 15 अवैध पिस्तौल और 30 मैगजीन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले से तस्करी कर भोजपुर जिला ले जाए जा रहे इन अवैध हथियारों को उक्त वाहन की सीट के नीचे बनाए गए एक गुप्त बाक्स में छुपाकर रखा गया था।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र निवासी हैं।