Site icon Asian News Service

ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

Spread the love

चंडीगढ़, चार सितंबर (ए) हरियाणा के पंचकूला जिले में बुधवार को भारी बारिश से बचने के लिए ईंट-भट्ठे की दीवार के पास खड़े तीन बच्चों की दीवार ढह जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के थे, जिनकी उम्र क्रमश: सात साल, पांच साल और ढाई साल थी।

पुलिस के अनुसार, बच्चे ईट-भट्ठे के पास खेल रहे थे कि तभी बारिश शुरू हो गई।

पुलिस के अनुसार बच्चों के माता-पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। रायपुर रानी के थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि बच्चे बारिश से बचने के लिए एक दीवार के पास खड़े थे, लेकिन अचानक वह ढह गई और वे मलबे में दब गए।सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों के माता-पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और पिछले 15 वर्षों से पंचकूला जिले में रह रहे हैं

Exit mobile version