बहराइच,18 जुलाई (एएनएस)।जिले के थाना रुपईडीहा के चितरहिया गांव के पास हरीश के भट्ठा पर लगे बरसाती पानी में बकरी चरा रहे सौरभ त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी उम्र 15 वर्ष, दिव्यांशी पुत्री आशुतोष त्रिपाठी उम्र 12 वर्ष व हरिओम पुत्र जंग बहादुर उम्र करीब 10 वर्ष की डूबकर मृत्यु हो गई है, पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि मृतक क्रमशः एक भठ्ठा मालिक का भतीजा है। लड़की भठ्ठा के मुनिव की है तीसरा बच्चा इन्ही का भतीजा है ।सूचना पर थाना रुपईडीहा पुलिस बल व क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री जंग बहादुर यादव मौके पर मौजूद हैं, शव को बाहर निकाल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
