पीलीभीत/लखनऊ (उप्र): 23 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के तीन अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके पास से कई हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।इनके पास से दो एके सीरीज़ की गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी भी हुई है. गंभीर रूप से घायल बदमाशों को इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां तीनों की मौत हो गई है. तीनों अपराधियों में गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसन प्रीत सिंह शामिल हैं.