लखनऊ, 24 जनवरी (ए) आयकर अधिकारियों ने सोमवार को यहां कुछ हवाला संचालकों से करीब तीन करोड़ रुपये जब्त किए हैं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
सूत्रों ने बताया कि सुराग मिलने के बाद आयकर अधिकारियों ने आधा दर्जन हवाला संचालकों से करीब तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
भारत निर्वाचन आयोग के शासनादेश के अंतर्गत आयकर विभाग के अन्वेषण निदेशालय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।